Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Gadar 2 Premiere पर अमीषा पटेल अपने बोल्ड अंदाज के लिए हुई ट्रोल

मुंबई – गदर एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। पूरे 22 साल बाद फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। तारा सिंह और सकीना को फिर से देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं। जिस दिन फिल्म रिलीज हुई, उस दिन स्टार कास्ट सनी देओल और अमीषा पटेल तीन शहरों में प्रीमियर के लिए पहुंचे थे। हालांकि, इस दौरान अपने लुक को लेकर एक्ट्रेस ट्रोल हो गईं।सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं. गदर एक प्रेम कथा की रिलीज के दिन ही गदर 2 को लेकर एक खास इवेंट हुआ जिसमें तारा सिंह और सकीना दोनों ही साथ दिखे. जयपुर में हुए इस इवेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

प्रीमियर में सनी अपने किरदार तारा सिंह के अवतार में पहुंचे थे जिन्हें देख फैंस उत्साहित हो गए। उन्होंने पग पहनी हुई थी और कैजुअल लुक में अपने फैंस के साथ रुबरू हुए। वहीं दूसरी ओर अमीषा पटेल रेड कलर के स्ट्रैपलेस गाउन पहन इवेंट में शामिल हुईं। दोनों सितारों का गदर के आइकोनिक सॉन्ग ‘मैं निकला ओ गड्डी लेके’ पर ढोल बजाकर धूमधाम के साथ स्वागत किया गया।इस दौरान सनी देओल यानि तारा सिंह जहां जींस और ब्लेजर में खूब जमे तो वहीं सकीना का बोल्ड अवतार देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. दरअसल, लोगों को सकीना का ये लुक भी बिल्कुल भी रास नहीं आया.

फिल्म 9 जून 2023 को रिलीज हुई थी और उसी दिन तीन शहरों में इसका प्रीमियर किया गया। बता दें कि उस दिन एक्ट्रेस का 48वां जन्मदिन भी था। यही कारण है कि गदर को 9 जून को रिलीज किया गया था। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम बेहद उत्साहित नजर आई और दोनों ओकेशन को धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया। जहां फैंस गदर को लेकर खुशी जता रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अमीषा का आउटफिट देख निराश हो गए।ऑफ शॉल्डर गाउन में सकीना यानि अमीषा को देखकर यूजर्स ने उनकी जबरदस्त क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा- अमीषा को कुछ अच्छा पहनना चाहिए था. तो वहीं एक यूजर ने लिखा – सकीना नशा ज्यादा करने लगी है. ऐसे ही कई नेगेटिव कमेंट अमीषा पटेल को लेकर किए गए हैं

Back to top button