Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस ने आइटम नंबर्स से जीता सबका दिल

बेंगलुरु – टॉलीवूड में एक्ट्रेसस होने के साथ-साथ ये एक्ट्रेसस एक बेहतरीन डांसर भी हैं और कई आइटम नंबर के जरिए वह अपने कातिलाना मूव्स से लोगों को घायल भी कर चुकी है।

फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स काफी मायने रखते है। कई एक्ट्रेसेस ने अपने इन गानों पर बेहतरीन डांस मूव्स से इन सॉन्ग्स को हिट करने में मदद की है। तो फिर चलिए जानते है टॉलीवुड की उन एक्ट्रेसस के बारे में जिसने आइटम नंबर्स से सभी को लुभाया।

सामंथा रुथ प्रभु :

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के ‘ऊ अंतवा’ के गाने पर सामंथा ने डांस किया था। ये आइटम सॉन्ग पर उनका पहला डांस था जिसने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था।

पूजा हेगड़े :

साल 2018 में ‘रंगस्थलम’ के आइटम सॉन्ग ‘जिगेलु रानी’ पर डांस किया था। इस दौरान वे आरआरआर एक्टर के साथ डांस करती नजर आईं थीं। ये पहली बार था जब पूजा ने किसी आइटम सॉन्ग पर डांस किया था और पहली बार में ही उन्हें दर्शकों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। पूजा ने इसके बाद वेंकटेश और वरुण तेज की फिल्म ‘F3’ में भी एक आइटम सॉन्ग पर जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आईं।

श्रुति हासन :

एक एक्ट्रेस, एक सिंगर होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी है। उन्होंने पहली बार महेश बाबू की ‘जंक्शन लो आगाडू’ के लिए आइटम डांस किया था।

तमन्ना भाटिया :

तमन्ना भाटिया ने कई आइटम सॉन्ग्स पर डांस किया है। वे साउथ की बेस्ट डांसर्स में से एक है। यश की सुपरहिट फिल्म ‘KGF’ में ‘जोके’ पर बेहतरीन मूव्स के बाद उन्होंने जय लावा कुसा में जूनियर एनटीआर के साथ ‘स्विंग ज़ारा’ में भी डांस किया।

काजल अग्रवाल :

काजल अग्रवाल ने पहली बार जनता ‘गैरेज’ में जूनियर एनटीआर के साथ ‘पक्का लोकल’ गाने पर डांस करके धमाल कर दिया था। इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिला।

Back to top button