Miss World 2023: भारत में होगा मिस वर्ल्ड 2023 आयोजन
मुंबई – मिस वर्ल्ड करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska), नई दिल्ली में 8 जून को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मॉर्ले (Julia Morley) के साथ थीं. इस इवेंट में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 सिनी शेट्टी (Sini Shetty) भी मौजूद थीं. हालांकि इस मोस्ट अवेटेड प्रतियोगिता की तारीख और वेन्यू अभी तय नहीं किया गया है. फिनाले का नवंबर/दिसंबर 2023 में निर्धारित होने की उम्मीद है. इस कॉम्पिटिशन में 130 से अधिक देशों के प्रतियोगी भारत में इकट्ठा होंगे और कड़ी प्रतियोगिताओं की एक सीरीज में भाग लेंगे, जिसमें टैलेंट शोज, स्पोर्ट्स चैलेंजेज और चैरिटेबल इनिशिएटिव किए जाएंगे. नवंबर/दिसंबर 2023 में होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कई राउंड होंगे.
जूलिया मॉर्ले ने बताया कि मुझे ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही हूं कि 71वां मिस वर्ल्ड का फिनाले इस बार इंडिया में होने जा रहा है. इंडिया से मेरा हमेशा से खास लगाव रहा है. 30 साल पहल जब में यहां आई थी तभी भारत में मेरे दिल में बस गया था. वहीं साल 2022 में मिस वर्ल्ड की विनर रही कैरोलीना बिएलावस्का (Karolina Bielawska) ने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘भारत खुली बाहों से इस इवेंट का वेलकम करने के लिए तैयार है.’
इस समारोह में चमचमाते नीले रंग के गाउन में शिरकत करने वाली मिस वर्ल्ड करोलिना बिलाव्स्का ने कहा: “भारत 71वें मिस वर्ल्ड 2023 के साथ दुनिया का खुले हाथों से स्वागत करने और देश की कृपा, सुंदरता और प्रगतिशील भावना का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. बदलाव लाने की महिलाओं की शक्ति का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों, क्योंकि हम इस असाधारण सफर को एक साथ शुरू कर रहे हैं.”
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, अब तक छह भारतीय मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) के नाम शामिल हैं.
मिस वर्ल्ड-2023 प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता भारत की तरफ से भाग लेंगी। वे 19 साल की हैं और राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं। इस साल मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में उनके सिर ताज सजा था.नंदिनी अभी मुंबई के एक कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वे सेकेंड ईयर में हैं.