गदर: एक प्रेम कथा कल सिनेमाघरों में रिलीज,एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री
मुंबई – ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar: Ek Prem katha) 9 जून को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज को तैयार है. आपको बता दें कि फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ (Gadar 2), 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. पार्ट 2 के रिलीज होने से पहले फिल्म के मेकर्स ने पार्ट 1 को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है. इसलिए अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो थिएटर में जाकर आप इस सुपरहिट फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
‘गदर: एक प्रेम कथा’ फिल्म 9 जून को थियेटर में दोबारा धूम मचाने आ रही है. इस फिल्म को 9 जून को रिलीज इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल यानि की तारा सिंह की सकीना का जन्मदिन है. इसी वजह से मेकर्स ने इस दिन को खास बनाने के लिए अमीषा पटेल के बर्थडे के दिन को चुना.
जी स्टूडियोज ने अनाउंस किया कि फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) से पहले ‘गदर’ को फिर से रिलीज किया जाएगा, वो भी बड़े पर्दे पर. मेकर्स ने ये भी घोषणा की कि, फिल्म को 4K रिजॉल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा, जो इस क्लासिक मूवी को देखने वालों का एक्सपीरियंस दोगुना दिलचस्प बना देगा.
‘गदर: एक प्रेम कथा’ का फिल्म टिकट का दाम किसी भी थिएटर में 150रु से ज्यादा नहीं रखा जाएगा और साथ ही एक टिकट पर एक टिकट मुफ्त दिया जाएगा. इस तरह से एक आदमी सिर्फ 75रु में सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को देख सकता है. सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिलेगी.