मुंबई – आमिर खान से ज्यादा इन दिनों उनकी बेटी आइरा (Ira Khan) चर्चा में हैं। आइरा ने जब से ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के प्रपोजल की स्टोरी सबको बताई है, तब से फैंस इनके रिलेशन के बारे में और जानने के लिए एक्साइटेड हो उठे हैं। सगाई के बाद यह एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है।
आमिर की लाडली आइरा खान ने बॉलीवुड में एंट्री भले ही न ली हो लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स उनकी हर एक्टिविटी पर बारीक नजर रखते हैं। अब आइरा खान ने अपने ताजा पोस्ट में खूबसूरती से डिजाइन किए गए शादी के कार्ड की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि मेहमानों की लिस्ट तैयार की जा रही है। फिर कार्ड पर उनका नाम लिखा जाएगा। एक टेबल पर कई कार्ड रखे नजर आ रहे हैं।
आइरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 2023 के महीने में ली गई कुछ शानदार तस्वीरों की एक सीरीज को शेयर किया है। इन तस्वीरों में से अधिकतर में आइरा और नुपुर ही नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ फोटोज इनकी लवी-डवी इमेज से हटकर भी है। एक फोटो में बड़ा विग पहने फातिमा सना शेख नजर आ रही हैं, तो दूसरी में आइरा शांति से कार्ड पर नाम लिखती नजर आ रहीं हैं।