x
मनोरंजन

फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स बड़ा खुलासा,सिनेमा घर में एक टिकट होगा बजरंगबली के नाम पर बुक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्रभास का करियर ट्रैक से उतार गया था और उन्हें एक और बड़े बजट के फिल्म की जरूरत थी जो उन्हें आदिपुरुष के रूप में मिली. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. रामायण पर बेस्ड प्रभास की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके गानों को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब इसके मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक अहम फैसला लिया है.

500 करोड़ के बजट से बनी आदिपुरुष ने अपनी रिलीज से पहले 432 करोड़ की रिकवरी कर ली है. खबर है कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपए में किए हैं. इसके अलावा सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स और बाकी सहायक अधिकार से फिल्म ने अपनी बाकी रिकवरी कर ली है. वहीं खबर है कि ये फिल्म साउथ में रिलीज के बाद करीब 185 करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी.

फिल्म की रिलीज के कुछ समय पहले ही ये फैसला लिया गया है कि ये मूवी जहां पर भी रिलीज हो रही है उस थियेटर में एक सीट को अनसोल्ड रखा जाएगा. मतलब वो सीट पूरे शो के दौरान खाली रहेगी. ऐसी मान्यता है कि जहां कहीं भी रामायण का उल्लेख होता है वहां पर हनुमान भगवान का वास होता है. इसी मान्यता का समर्थन करते हुए मेकर्स ने ये डिसाइड किया है कि एक सीट हर थियेटर में बजरंगबली के नाम पर रिजर्व रखी जाएगी. मेकर्स चाहते हैं कि हनुमान भगवान के सामने ही उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग हो.

Back to top button