दुनिया का सबसे महंगा आम,कीमत जान उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली – दुनियाभर में देखें तो आम की कई वैरायटी हैं. अल्फांजो से लेकर देशहरी, लंगड़ा, चौसा कई तरह के आम बाजार में मिलते हैं. आप भी कई तरह के आमों का स्वाद चखा होगा, लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर इन आमों में सबसे महंगा आम कौन-सा है… तो आज जानते हैं कि आखिर सबसे महंगा कौन-सा है और बाजार में वो किस रेट में बिकता है…
मियाजाकी आम की, जिसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. ये आम जापानी किस्म का है और बहुत गर्म इलाकों में इसकी पैदावार होती है. इस आम को उगने के लिए बहुत तेज धूप की जरूरत होती है. इसलिए इसे एग ऑफ सनशाइन भी कहा जाता है. इस आम का रंग बैंगनी और लाल सा होता है. जापानी भाषा में इसे Taiyo-no-Tomago कहा जाता है.
साल 2019 में ताइयो नो टैमागो आम के दो आम जापान में नीलामी में 5 मिलियन येन की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कीमत पर बेचे गए थे,एक आम का वजन औसतन 350 ग्राम तक का होता है. यानी अगर आप एक किलो आम खरीदने के लिए जाते हैं तो सिर्फ आपको 3 से 4 आम ही मिल पाएंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी आम की कीमत लगभग 2.70 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक है. वही मध्य प्रदेश में ये आम 20 हजार रुपए प्रति किलो तक बिक चुका है.