Close
मनोरंजन

राहा को लेकर करीना कपूर के घर पहुंची आलिया भट्ट

मुंबई –आलिया भट्ट कई बार बेटी के साथ स्पॉट हो ही जाती हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया अपनी ननद करीना कपूर के घर में राहा को ले जाती हुई दिख रही हैं. हालांकि वीडियो में राहा का चेहरा नहीं दिख रहा है. लेकिन फैंस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.

आलिया अपनी बेटी की प्राइवेसी का इतना ध्यान रखती हैं कि अभी तक राहा के चेहरे के दीदार नहीं हो पाए हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर आलिया का बेटी राहा के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया कैज्युअल लुक में नजर आ रही हैं और उनकी गोद में उनकी नन्हीं बेटी राहा हैं. राहा को लेकर आलिया उनकी बुआ करीना कपूर के घर पहुंची हैं.

पैपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में आलिया भट्ट, ननद करीना कपूर के घर जाते हुए दिख रही हैं. वहीं उनकी गोद में राहा नजर आ रही हैं. इस दौरान वह वाइट लुक में नजर आ रही हैं. जबकि राहा भी वाइट आउटफिट में दिख रही हैं. वीडियो में राहा का चेहरा पैपराजी द्वारा कवर किया गया है. हालांकि साथ में तैमूर अली खान को देखा जा सकता है. एक यूजर ने लिखा, देखकर अच्छा लगा कि पैपराजी ने आलिया और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा है.

करीना के पोडकास्ट व्हाट वीमेन वांट पर रणबीर ने इस बारे में बात की थी. रणबीर ने कहा था कि वह राहा की नॉर्मल परवरिश करना चाहते हैं. यानी कैमरों और लाइमलाइट से दूर. इसके अलावा उनका कहना था कि वह स्कूल जाए तो आम बच्चों की तरह उसके पास कुछ खास न हो. हालांकि उन्होंने कोई रूल फिक्स नहीं किया है. आलिया और रणबीर अपनी बच्ची को एक आम बच्चों वाली जिंदगी देना चाहते हैं.

[attach 1]

Back to top button