ओला ने बढ़ाए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम,OLA S1, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
नई दिल्ली – इलेक्ट्रिक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इसी सिलसिले में OLA ने अपने पॉपुलर स्कूटर S1, S1 Pro की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने दोनों ही स्कूटर पर 15000 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं। यानी कि अब आप अगर OLA के स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो ये आपको 15000 रुपए महंगा पड़ेगा. इसके अलावा Ather और Okaya EV जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electic Scooter) के दाम बढ़ा दिए हैं।
ओला के एसवन प्रो और एसवन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एसवन एयर भी 15 हजार रुपये तक महंगा हो गया है।
ओला के एसवन एयर स्कूटर की कीमत पहले 85 हजार रुपये से शुरू होती थी, लेकिन अब इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये हो गई है। खास बात यह है कि कंपनी की वेबसाइट पर 85 हजार रुपये की कीमत पर 2KWh बैटरी के साथ स्कूटर मिल रहा था, लेकिन अब शुरूआत 3KWh की बैटरी के साथ हो रही है। वहीं मिड रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर एस वन की कीमत अब 1.30 लाख रुपये से शुरू होगी जबकि पहले इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये थी। वहीं कंपनी के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर एसवन प्रो की नई कीमत 1.40 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इसे 1.25 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता था।