x
खेल

MS Dhoni किया सर्जरी कराने का फैसला,मुंबई में हुई धोनी की सर्जरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – धोनी का घुटना IPL 2023 के पहले मैच के दौरान चोटिल हुआ था. 30 मई को जैसे ही आईपीएल अपने अंजाम पर पहुंचा उसके बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल जाकर धोनी ने अपने घुटने की जांच कराई थी. 31 मई को घुटने की जांच के बाद 1 जून की सुबह उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया.

MS Dhoni 41 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी चुस्ती अभी भी वैसी ही है, जैसी पहले थी. घुटने में चोट के बावजूद माही ने IPL 2023 के फाइनल मैच में चीते की रफ्तार से स्टंपिंग कर शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इतना ही नहीं ट्रॉफी जीतने के बाद एमएस ने रिटायरमेंट नहीं ली, बल्कि ऐलान कर दिया की वह अगले सीजन में भी खेलना चाहते हैं.

धोनी का ऑपरेशन डॉक्टर डिनशॉ परदीवाला ने किया. डॉक्टर परदीवाला सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के हेड हैं और ऋषभ पंत की सर्जरी में भी इनकी बड़ी भूमिका रही थी.घुटने की सर्जरी के बाद धोनी फिलहाल अस्पताल में ही हैं.धोनी के घुटने की सर्जरी होने के बाद अब उनके अगले सीजन में खेलने की भी उम्मीद जाग उठी है. IPL 2023 के फाइनल के बाद धोनी से सवाल हुआ था कि क्या वो इनका आखिरी आईपीएल है. इस पर उन्होंने कहा था कि बेस्ट टाइम तो यही है लेकिन जिस तरह का प्यार उन्हें फैंस ने इस सीजन में दिया है, उसके बाद वो उन्हें गिफ्ट देना चाहेंगे. वो अगले सीजन में भी खेलना चाहेंगे.

Back to top button