x
बिजनेस

कमर्शियल गैस सिलेंडर 83.50 रुपए हुआ सस्ता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दिल्ली में नॉन डोमेस्टिक गैस सिलेंडर के दाम अब 1773 हो गए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, राज्य द्वारा संचालित तेल बाजार कंपनियों (ओएमसी) ने वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों में संशोधन किया है और घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि नई दिल्ली में एलपीजी की कीमत 83.50 रुपये से घटाकर 1773 रुपये प्रति सिलेंडर 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है.

बैंकों में करोड़ों रुपए की राशि लावारिस (अनक्लेम्ड डिपॉजिट) पड़ी हुई है। इन पैसों को इनके मालिक या वारिस तक पहुंचाने के लिए 1 जून से RBI कैम्पेन चलाने जा रही हैं। जिसका नाम है 100 Days 100 Pays। इस अभियान के तहत बैंक 100 दिन में टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स यानी लावारिस पड़े पैसों को उनके मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी।

LPG के अलावा तेल कंपन‍ियों ने एटीएफ (ATF) की कीमत में भी कटौती की है। एक क‍िलोलीटर ATF के दाम 6,600 रुपए तक घट गए हैं। द‍िल्‍ली में ATF की कीमत ग‍िरकर पहले के 95,935.34 रुपए के मुकाबले ग‍िरकर 89,303.09 रुपए हो गई है।

मुंबई में पहले दाम 89,348.60 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर थे, जो क‍ि अब 83,413.96 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर की दर से म‍िलेगी। कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्‍नई में 93,041.33 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर पर पहुंच गए हैं।

तेल विपणन कंपनियों ने आखिरी बार मई में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में बदलाव किया था. मौजूदा समय में नई दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1,003 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दरें क्रमशः 1,029 रुपये, 1,002.5 रुपये और 1,018.5 रुपये हैं.

Back to top button