x
मनोरंजन

आर. माधवन बर्थडे : अपनी ही स्टूडेंट से की शादी,चाहते थे आर्मी जोइन करना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जमशेदपुर में जन्में माधवन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन कम की उम्र की वजह से ये सपना अधूरा रहा। बाद में उन्होंने बतौर टीचर अपना करियर शुरू किया फिर फिल्मों में आए। माधवन की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। उन्हें अपनी स्टूडेंट से प्यार हुआ, फिर उसी से शादी की।माधवन पर दो वीडियोज गेम के किरदार बेस्ड है और उनकी कुल नेटवर्थ करीब 105 करोड़ रुपए है।

आर माधवन (R Madhavan) आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं . वह उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होने के बावजूद अपनी काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हर 90 के बच्चे को उनकी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehna hai tere Dil mein) में उनका प्यारा सा रोल याद होगा. इसके बाद से उन्हें घर घर मैडी के नाम से जाना जाने लगा।

माधवन की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। उनकी शादी सरिता बिरजे से हुई थी। एक बार माधवन ने स्पीकिंग कोर्स का वर्कशाप कोल्हापुर में रखा था। सरिता बिरजे एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं। पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट के लिए उन्होंने माधवन की वर्कशाप ज्वाइन की। वर्कशाप में ही पहली बार दोनों की मुलाकात हुई।

इसी क्लास की मदद से सरिता ने एयर होस्टेस का इंटरव्यू आसानी से क्लियर कर लिया था। उन्होंने थैंक्यू बोलने के लिए माधवन को एक डेट पर इनवाइट किया था। इस डेट के बाद भी दोनों की मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। दोनों 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया, फिर 1999 में शादी कर ली।

Back to top button