x
टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy F54 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी फोन के दाम की जानकारी टिपस्टर पारस गुगलानी के जरिये सामने आई है। ट्वीटर के जरिये पारस ने जानकारी दी है कि यह मोबाइल फोन 28,499 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च होगा। इस प्राइस पर फोन का 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मिलेगा। बहरहाल पुख्ता कीमत के लिए अभी 6 जून का इंतजार करना होगा।

Samsung Galaxy F54 5G को जून महीने में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 6 जून को लॉन्च होगा। इसमें ऑक्टा-कोर Exynos चिपसेट दिया गया है। वहीं, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। बता दें कि इस फोन को 30 मई से प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि प्री-रिजर्वेशन पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

Samsung Galaxy F54 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

सैमसंग स्मार्टफोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च होगा जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।Samsung Galaxy F54 5G में एक्सनॉस 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। लीक की मानें तो इस फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 पर लॉन्च किया जाएगा।

Back to top button