Close
मनोरंजन

सौरव गांगुली की बायोपिक नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

मुंबई – क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक के लिए एक्टर आयुष्मान खुराना को फाइनल कर लिया गया है। मेकर्स ने इंडियन क्रिकेटर की लाइफ पर बन रही इस फिल्म में आयुष्मान, सौरव का किरदार निभाने के लिए बेस्ट च्वाइस है क्योकि आयुष्मान भी बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं।

लव फिल्म्स, सौरव गांगुली की बायोपिक को बनाने वाली है। इसके लिए मेकर्स लगातार एक्टर आयुष्मान खुराना से बातचीत कर रहे हैं। एक सूत्र ने इसके बारे में बताया, बीते कई महीनों से मेकर्स आयुष्मान के टच में है। अबतक कई बार इस बारे में बातचीत हो चुकी है। मेकर्स का मानना है कि आयुष्मान खुराना सौरव गांगुली का किरदार अच्छे से निभाने वाले हैं। सौरव गांगुली ने भी इस बायोपिक के लिए आयुष्मान की कास्टिंग को मंजूरी दे दी है। दादा जल्द ही आयुष्मान से मुलाकात करने वाले हैं। मालूम हो कि शूटिंग से पहले आयुष्मान को पहले क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट करने वाली हैं।

आयुष्मान खुराना की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. आयुष्मान को जल्द ही ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी, अभिषेक बनर्जी, सीमा पाहवा और मंजोत सिंह के साथ देखा जाएगा।

Back to top button