Close
मनोरंजन

डॉन 3 के लिए नजर आएगा ये सितारा,न शाहरुख-न रणवीर

मुंबई – डॉन की सफलता के पश्चात् फरहान अख्तर ने वर्ष 2011 में डॉन 2 (Don 2) रिलीज की तथा एक बार फिर फिल्म ने धमाका किया दिया। हालांकि अब इसके बाद से ही प्रशंसकों को डॉन 3 का इंतजार है। जिसको लेकर अलग अलग अपडेट्स आ रहे हैं। पहले सुनने को मिला कि शाहरुख ने स्वयं को इस फ्रेंचाइजी से दूर कर लिया है तो इसके बाद कहा गया कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब नए डॉन बनेंगे। मगर अब फिल्म को लेकर एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है।

अब ऐसी खबर आ रही है कि फरहान अख्तर खुद इस फिल्म में डॉन के रूप में नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि खुद फरहान अख्तर यह रोल निभा सकते हैं। वहीं डॉन 2 में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और बोमन ईरानी नजर आए थे।

दर्शकों को डॉन 3 का बेसब्री से प्रतीक्षा है। प्रशंसकों को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्वैग से भरपूर डॉन को देखना है, मगर इस में अब भी समय लग सकता है। हाल ही में रणवीर सिंह का नाम फिल्म के लिए आगे आया था, मगर अब बताया जा रहा है कि ऐसा नहीं होगा। हालांकि प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वयं फरहान अख्तर ही अब डॉन बनने की सोच रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।

Back to top button