Close
मनोरंजन

सलमान खान ने विक्की को प्यार सेे लगाया गले

मुंबई – दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विक्की कौशल एक फैन के साथ सेल्फी ले रहे थे कि तभी सामने से सलमान खान का काफिला आया और फिर सलमान के बॉडीगार्ड्स ने काफी बदसलूकी से विक्की को साइड में धकेला. वहीं हैरानी तब ज्यादा हुई जब विक्की सलमान से बात करने लगे और हाथ मिलाने तो उन्हें तब भी रोका गया वहीं सलमान भी विक्की को देखकर रुके नहीं बल्कि बात करते-करते आगे बढ़ गए. इस वीडियो पर यूजर्स ने काफी नाराजगी जाहिर की थी और अब खुद विक्की ने रिएक्ट करते हुए कहा – ‘कई बार चीजें वास्तव में वैसी नहीं होतीं जैसी दिख रही हैं. इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं क्योंकि बिना मतलब की चीजों को लेकर अक्सर बकवास होती रहती है’.

इस वाक्ये के अगले ही दिन आईफा के मेन इवेंट के दौरान की एक वीडियो भी सामने आई। जिसमें सलमान विक्की से सामने से आकर मिलते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. जिसके चलते सलमान के फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। खैर बॉलीवुड में ये सब होता रहता है और यूजर्स इसी की ताक में रहते हैं।

Back to top button