x
टेक्नोलॉजी

Nothing Laptop का लोगों में देखा जबरदस्त क्रेज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कंपनी जल्द ही लैपटॉप सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री मारने की तैयारी में है. कुछ समय पहले Nothing के सीईओ Carl Pei ने संकेत भी दिए थे कि आने वाले समय में कंपनी अपना पहला लैपटॉप भी लेकर आने वाली है. लेकिन कंपनी (Nothing) ने आखिरकार कुछ कॉन्सेप्ट पिचकर्स अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. लैपटॉप को देख साफ लग रहा है कि फोन और ईयरबड्स की तरह कंपनी इसे भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ उतारेगी.

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस लैपटॉप को डार्क ग्रे या फिर ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है. लैपटॉप के बैक पर कंपनी ने अपने नाम की ब्रांडिंग दी हुई है. लैपटॉप ने नीचे और कीबोर्ड वाला हिस्सा ट्रांसपेरेंट लुक में नजर आ रहा है. बता दें, नथिंग कंपनी ने ट्रांसपेरेंट लुक के साथ मार्केट में अपनी जगह बनाई है. चाहे फिर उनके Nothing Earbuds हों या फिर Nothing Phone.

Nothing ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर Nothing Laptop की दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये असल में Nothing laptop नहीं, बल्कि कॉन्सेप्ट पिकचर्स हैं. दरअसल ये Nothing Community पर फैंस ने शेयर की है. इस कॉन्सेप्ट को @DerrenDigital नाम के कम्युनिटी मेंबर ने क्रिएट किया है. इस कॉन्सेप्ट रेंडर्स का डिजाइन Nothing कंपनी को इतना अट्रेक्टिव लगा कि उन्होंने इसकी पिक्चर्स अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की.

नथिंग ने अपने नथिंग फोन (2) की ऑफिशियल एंट्री कन्फर्म कर दी है. इस फोन को साल 2023 के सेकेंड क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में ये फोन बिक्री के लिए Flipkart पर लाइव होगा. लॉन्च के पहले ही फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव किया गया है. हाल ही में Nothing के फाउंडर Carl Pei ने इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी कंफर्म की.

Back to top button