नई दिल्ली – इस वीडियो में संसद के अंदर के लुक को भी देखा जा सकता है. वीडियो में अशोक स्तंभ से लेकर सांसदों के बैठने वाला कक्ष दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को शेयर किया है.
इस वीडियो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, भारत की संसद की नई इमारत हर भारतीय को गर्व से भर देगी. इस वीडियो में इस ऐतिहासिक इमारत की एक झलक साफ नजर आती है. मेरा आप सभी से एक खास अनुरोध है. इस वीडियो को अपने वॉयस ओवर के साथशेयर करिए, जिसमें आपके विचारहों. मैं उनमें से कुछ को रीट्वीट करूंगा. हैशटैग #Myparliamentmy pride का इस्तेमाल जरूर करें.
ये वीडियो ऐसे समय सामने आया जब नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कह रहा है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए. विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही है कि ऐसा ना करके सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है.
संसद के नए भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग शुरू होने की संभावना है. वैदिक रीति से विशेष पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह विशेष पूजा लगभग डेढ़ घंटे तक चलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस विशेष पूजा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के भी मौजूद रहने की संभावना है. पूजा और मंत्रोच्चार के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न मठों से आए 20 स्वामी और विशेष पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र सेंगोल सौंपेंगे, जिसे 9 बजे के लगभग लोक सभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया जाएगा.