Close
मनोरंजन

सनी लियोनी ने ब्लैक हॉट ड्रेस में कान्स में दिखाया जलवा

मुंबई – कान्स लिस्ट में एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का भी नाम शामिल हो गया है. जिन्होंने हाल ही में अपने कान्स लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

सनी लियोनी ‘कांस फिल्म फेस्टिवल 2023’ के amfAR गाला में शामिल हुईं। हमेशा की तरह एक्ट्रेस ने एक ग्लैमरस लुक चुना। सनी ने ब्लू कारपेट पर चलने के लिए एक वन शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन चुना था। उनका ये खूबसूरत गाउन फेमस फैशन डिजाइनर जीना जकी (Zeena Zaki) ने डिजाइन किया है।

अपने दूसरे लुक की तस्वीरें सनी ने कुछ देर पहले ही शेयर की हैं. सनी का ये लुक भी काफी कमाल लग रहा है। उन्होंने ब्लैक फ्रील क्रॉप टॉप को व्हाइट पैंट के साथ कैरी किया है. इस लुक में सनी ने अपने बालों को स्ट्रेट रखा है। उनका मेकअप भी काफी सेटल है. सनी की ये तस्वीरें फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कमेंट में उनकी तारीफ भी करते दिखाई दिए हैं।

फिल्म ‘कैनेडी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का प्रीमियर बुधवार को ‘कांस’ में हुआ था। सनी ने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ ‘कांस’ में डेब्यू किया था। खास बात ये है कि मूवी को ‘कांस’ में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

Back to top button