Close
टेक्नोलॉजी

बिना नंबर सेव किए WhatsApp में ऐसे भेजें मैसेज

नई दिल्ली – आमतौर पर वॉट्सऐप (WhatsApp) पर मैसेज भेजने के लिए हमें पहले उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर (Contact Number) सेव करना होता है. वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट लिस्ट में वह नंबर रिफ्लेक्ट नहीं होगा और आप मैसेज नहीं भेज पाएंगे. कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करते हैं और एड्रेस न मिल पाने के कारण हमें डिलीवरी पर्सन को अपनी लोकेशन भेजी पड़ती है. ऐसे में न चाहते हुए भी हमें उसका नंबर अपने फोन में सेव करना पड़ता है.

इस ट्रिक का करें इस्तेमाल

सबसे पहले अपने डिवाइस पर ब्राउज़र खोलें.
इसके बाद एड्रेस बार में http://wa.me/91XXXXXXXXXX कंट्री कोड के साथ ****** को फोन नंबर से बदलें.
इसके बाद आपको “Continue to Chat” विकल्प के साथ एक वेबपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
‘ओपन व्हाट्सएप’ विकल्प पर क्लिक करें.
अपना मैसेज टाइप करके भेजे दें.

Back to top button