Close
बिजनेस

पीएम किसान की 14वीं किस्त जून में आएगी

नई दिल्ली – पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का पैसा प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में 26 फरवरी, 2023 को जारी किया था, जिसके तहत लाभार्थी किसानों के बीच 16,800 करोड़ रुपये बांटे गए थे. अब 14वीं किस्त का पैसा मिलना है. अभी तक 14वीं किस्त को लेकर कोई ठोस तारीख नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जल्द ही पीएम मोदी 14वीं किस्ता का पैसा जारी कर सकते हैं.

बीजेपी 30 मई से जनसंपर्क अभियान चला रही है, जिसमें पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे, लेकिन कितनी तारीख को यह संबोधन होगा. इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी मिली है. इसी बीच में ही सरकार पीएम किसान का पैसा भी ट्रांसफर कर सकती है.

जून की 23 तारीख को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को उनका पैसा दे सकती है. ये जानकारी तो पहले से ही थी कि 14वीं किस्त का पैसा अप्रैल और जुलाई के बीच आना है. लेकिन अब यह खबर मिल रही है कि सरकार जून में ये पैसा जारी कर देगी.

ईकेवाईसी पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है. ऑनलाइन तरीक से केवाईसी करवानी है तो पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित ईकेवाईसी मौजूद है. किसान बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी भी करवा सकते हैं. इसके लिए बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी के लिए सीएससी केंद्रों पर जाकर केवाईसी करवाई जा सकती है. ऐसे में अगर पीएम किसान की 14वीं किस्त का फायदा चाहिए तो जल्द ही केवाईसी करवा लें.

Back to top button