कार्तिक आर्यन ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट,फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर

मुंबई – कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक शानदार स्टार हैं. वो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके पास इन दिनों कई शानदार प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से एक रोमांटिक ड्रामा सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) भी है। ये फिल्म उनकी ‘भूल भुलैया 2’ की को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ दूसरे ऑनस्क्रीन सहयोग को चिह्नित करती है। अब, लगभग एक साल की शूटिंग के बाद, कार्तिक आर्यन ने आखिरकार सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मिली है।
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। साथ ही उन्होंने फिल्म के सेट से बेहद प्यारी तस्वीरें और बीटीएस शॉट्स साझा किए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक ने अपनी इस यात्रा के बारे में दिल छू जाने वाला नोट भी लिखा है।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘सत्तू, स्पेशल फिल्म और उनका स्पेशल किरदार खत्म हो गया है। यह फिल्म मेरे लिए इमोशंस से भरा हुआ एक सफर रहा। ‘सत्यप्रेम’ मेरे लिए हमेशा स्ट्रॉग और फेवरेट किरदार रहेगा। मुझे उम्मीद है कि आप भी इससे आसानी से कनेक्ट कर लेंगे, क्योंकि हम सभी में एक सत्तू है।’ साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया।
कार्तिक आर्यन फिल्म में एक टाइटैनिक किरदार सत्य प्रेम उर्फ सत्तू निभा रहे हैं, जिसमें कियारा आडवाणी कथा की भूमिका में हैं। मोस्ट अवेटेड फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत, और शिखा तलसानिया सहित कई स्टार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. जानकारी के लिए बता दें, यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।