आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी पर पहली पत्नी ने शेयर की पोस्ट
मुंबई – एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में हाल ही में दूसरी शादी रचाई, जिसके बारे में जानकर हर किसी को हैरान है। इस शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं और इसी के साथ तूफान की तरह ये खबर फैन्स में फैल गई। एक तरफ आशीष विद्यार्थी की लाइफ में जिंदगी एक नई शुरुआत की प्लानिंग कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पीलू विद्यार्थी अपनी जिंदगी में आए इस उतार-चढ़ाव को लेकर जूझती दिख रही हैं।
बीते दिन आशीष विद्यार्थी की शादी के कुछ घंटों बाद उनकी पहली पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ओवरथिंकिंग और सही वाले कुछ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए। राजोशी अपना इंस्टाग्राम हैंडल पीलू विद्यार्थी के नाम से चलाती हैं। उन्होंने पहले पोस्ट में एक क्रिप्टिक नोट था. जिसमें लिखा था कि बहुत सोच-विचार, और संदेह अभी आपके दिमाग से बाहर निकल सकता है। क्लैरिटी कंफ्यूजन को रिप्लेस कर सकती है. सुकून और शांति आपके जीवन को भर देती है। आप काफी लंबे समय से मजबूत हैं, आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का समय आ गया है. तुम इसके लायक हो।
आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता की फैशन बिजनेस से जुड़ीं रूपाली बरुआ से शादी रचाई। गुरुवार को कोलकाता क्लब में हुई इस प्राइवेट शादी की कई तस्वीरें अचानक शाम से इंटरनेट पर वायरल हुईं जिसे देखकर लोग शॉक्ड भी हुए। इससे पहले नैशनल अवॉर्ड विनर आशीष विद्यार्थी ने गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से शादी रचाई थी। ऐसा लग रहा है कि पीलू विद्यार्थी यानी राजोशी बरुआ इस वक्त काफी उथल-पुथल से गुजर रही हैं।