WHO की चेतावनी कोरोना से भी खतरनाक बीमारी मचा सकती है तबाही

नई दिल्ली – कोरोना महामारी की वजह से लोगों को ऐसे दौर से गुजरना पड़ा, जिसे सोच आज भी उनकी रूह कांप उठती है.इस महामारी की वजह से लोगों को न सिर्फ भारी तबाही देखने को मिली, बल्कि लॉकडाउन जैसी स्थिति का सामना भी करना पड़ा.इस महामारी के बाद हर कोई बस यही दुआ करता नजर आया कि अब कभी ऐसा मंजर न देखना पड़े.
WHO के चीफ डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि अगली महामारी कोविड से कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकती है. जेनेवा में अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस नए खतरे के बारे में दुनिया को आगाह किया है. उन्होंने ये भी कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और नया संकट दुनिया के सामने कभी भी आ सकता है. जबकि इससे पहले 5 मई को WHO ने घोषणा की थी कि कोरोना अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है. इसकी वजह तेजी से कम होते एक्टिव केस और मौत के आंकड़ों को बताया गया था
उन्होंने यह भी कहा कि, “कोरोना का एक और वैरिएंट आने का खतरा है, जो बीमारी और मौत के मामलों में नए उछाल का कारण बन सकता है.” इसके साथ ही ज्यादा घातक परिणामों के साथ एक और पैथोजन के उभरने का खतरा बना हुआ है” डब्ल्यूएचओ ने नौ प्राथमिक बीमारियों की पहचान की है, जो पब्लिक हेल्थ के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। यह बीमारियां इलाज की कमी या महामारी पैदा करने की उनकी क्षमता के कारण उन्हें सबसे अधिक जोखिम भरी हो सकती है.