Big news App
टेक्नोलॉजी

Maruti Jimny लॉन्च को तैयार -इतनी होगी कीमत

नई दिल्ली – कंपनी की ऑल न्यू Maruti Jimny लॉन्च होने को तैयार है. हाल ही में कंपनी ने गाड़ी को रिव्यू के लिए उतारा था. तभी से लेकर इस गाड़ी के लॉन्च होने की खबरें हैं. अब एक डेट सामने आई है और ऐसा बताया जा रहा है कि अगले महीने यानी कि जून में Maruti Jimny को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि ऐसी अटकलें हैं कि 7 जून को Maruti Jimny लॉन्च हो सकती है. बता दें कि इस कार को आप 25000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक करा सकते हैं.

SUV सिर्फ दो वेरिएंट्स Zeta और Alpha में लाई जाएगी. अल्फा ट्रिम की डिमांड ज्यादा है और इसलिए इसे प्रोडक्शन प्रक्रिया में प्राथमिकता मिल सकती है. जिम्नी के लिए सबसे पसंदीदा कलर ऑप्शन ब्लूश ब्लैक, काइनेटिक येलो और पर्ल आर्कटिक व्हाइट रहे हैं. जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक रहने की उम्मीद है.

कंपनी ने पेट्रोल इंजन फ्यूल के साथ इस गाड़ी को पेश किया है. इसमें K15B IDLE स्टार्ट,स्टॉप के साथ आता है. गाड़ी में 1462 सीसी का इंजन मिलता है, जो 6000 rpm पर 77.1 किलोवाट की मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 134.2 nM का टॉर्क जनरेट करता है. गाड़ी में 4 सिलेंडर दिए गए हैं. कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसके अलावा कार में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा कार में 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है लेकिन पीछे की सीट फोल्ड करने के बाद ये बढ़कर 332 लीटर हो जाता है.

इस कार में कंपनी ने ऑटोहैडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक ORVMs, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट्स फंक्शन, रियर व्यू कैमरा, Engine Immobilizer, ABS, EBD, ESP, डुअल फ्रंट एयरबैग्स समेत साइड और कर्टेन एयरबैग्स भी दिए गए हैं. कुल मिलाकर इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, स्पीकर्स समेत कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close