Big news App
खेल

सूर्यकुमार यादव ने खट्टे निम्बू से उड़ाई तिलक वर्मा की नींद -मस्तीभरा वीडियो वायरल

नई दिल्ली – सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. सीजन में अबतक खेले 5 मैचों में उन्होंने 158.52 की स्ट्राइक रेट और 53.50 की औसत से 214 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 84 रन उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर रहा है. तिलक की सबसे बड़ी खूबी उनकी नियमितता रही है. हर मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेल के जाते हैं. तिलक वर्मा ने पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 397 रन बनाए थे.

https://twitter.com/mipaltan/status/1661646324075479043

आईपीएल में बीते कल 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइएंट्स के बीच एलिमिनेटर का शानदार मुकाबला खेला गया जिसमे मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से शिकस्त दी और इसके साथ ही मुंबई अब फाइनल में प्रवेश करने से मात्र एक कदम दूर है। वहीं कल के मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि प्लेन मे सूर्यकुमार यादव एयर होस्टेज से कटी हुई नींबू मँगवाते है। फिर उसको लेकर प्लेन मे अपने सीट पर सो रहे तिलक वर्मा को खिला देते हैं, जिससे तिलक वर्मा की नींद खुल जाती है। अचानक नींद से उठाकर वो अपना मुंह पोंछने लगते है। सूर्या की इस हरकत को देख रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी खिलखिलाकर हंसने लगती हैं।

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close