Close
मनोरंजन

थ्रिलर सीरीज ‘असुर 2’ का ट्रेलर रिलीज,एक जून को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज

मुंबई – ‘असुर’ के दूसरे सीजन का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था. फाइनली, अब इंतजार खत्म होने वाला है. Asur के प्रोड्यूसर्स ने बुधवार को Asur 2 का फर्स्ट लुक प्रोमो जारी कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसका प्रोमो शेयर करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema ने लिखा कि शीघ्र ही मुलाकात होगी. असुर वापस आ रहा है, तो अपने डार्क साइड को जानने के लिए तैयार हो जाएं। 1 जून से इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं।

‘असुर’ में साइंस, धर्मं और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दिखाया गया था, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी के इंटेंस मिक्स को दिखाया गया था।

‘असुर’ की कहानी धनंजय राजपूत के सस्पेंड होने के साथ खत्म हुई थी। निखिल को लग रहा था कि जो हत्याएं हो रही हैं, उनके पीछे धनंजय का हाथ है। जबकि असल में असुर तो अब तक खुलेआम घूम रहा है। अब ‘असुर 2’ में में अब इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी। इस क्राइम सीरीज में अरशद वारसी और बरुण सोबती ने मुख्य किरदार निभाया है. इसके अलावा Asur 2 में रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाघ, मियांग चांग और गौरव अरोड़ा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नज़र आएंगे।

Back to top button