x
खेलवर्ल्ड कप 2023

ODI World Cup 2023 : एडन मार्करम ने की तूफानी बल्लेबाजी ,बनाई विश्व कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वनडे वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीकी बैटर्स ने रिकॉर्ड की बौछार कर दी. श्रीलंका (SA vs SL) के खिलाफ मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंकाई गेंदबाज मुंह छुपाते नजर आए. अपना आखिरी वनडे विश्व कप खेल रहे अनुभवी विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक सहित रासी वान डर डुसन और एडेन मार्करम ने शतक जड़े.साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी बनाई है। श्रीलंका के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार शाम उनके बल्ले से 49 गेंद में यह शतक निकला। इसी के साथ उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के 50 गेंद में लगाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। मार्करम ने 54 गेंद में 106 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले। 196.3 की तूफानी स्ट्राइक से उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया।

विश्व कप इतिहास सबसे बड़ा स्कोर

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए। यह विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है। वर्ल्ड कप में पहली बार एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाया। साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक (100), रासी वैन डर डुसें (108) और एडन मार्करम ने (106) ने मैदान पर अपने शतकीय प्रहार से आग लगा दी। वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा 59 बाउंड्री भी आज ही लगी है।ओपनिंग में उतरे क्विंटन डिकॉक ने 84 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली वहीं डुसन 110 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए. मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. एडन मार्करम के विश्व कप के सबसे तेज शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 428 रन बनाए जो वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है

मार्करम का तूफानी शतक

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडम मार्करम ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बल्ले से बड़ा धमाका किया है। मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जड़ डाली है। मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टूर्नामेंट के चौथे मैच में महज 49 गेंदों पर शतक ठोकते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है।क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे एडम मार्करम शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। मार्करम ने श्रीलंका के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिफ्टी जमाने के बाद मार्करम ने अपना असली विकराल रूप धारण किया और अगली 14 गेंदों पर पचास रन कूट डाले। मार्करम ने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए महज 49 गेंदों का सामना किया।

मार्करम जब बल्लेबाजी करने आए तो स्कोरबोर्ड पर साउथ अफ्रीका ने 31 ओवर में ही 214 रन बना लिए थे। क्विंटन डिकॉक अपना पहला वर्ल्ड कप शतक बनाकर पवेलियन लौटे तो मार्करम को पराक्रम दिखाने का मौका मिला। अपने जोड़ीदार रासी वैन डर डुसें के साथ मिलकर उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजी की धुनाई शुरू की। इस बीच रासी के बल्ले से वर्ल्ड कप इतिहास का 200वां शतक निकला। वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल हैं। मार्करम ने उन्हें भी पछाड़ा।

वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक

एडम मार्करम ने 50 ओवर के विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। मार्करम ने सिर्फ 49 गेंदों पर सेंचुरी जमाई और केविन ओ ब्रयान के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे में मार्करम ने तीसरा सबसे तेज शतक भी ठोका है। मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और दो छक्के जमाए।

वनडे वर्ल्ड कप के 5 सबसे तेज शतक

एडन मार्करम, 49 गेंद, (SA) vs SL- 2023 वर्ल्ड कप
केविन ओब्रायन, 50 गेंद, (IRE) vs ENG- 2011 वर्ल्ड कप
ग्लेन मैक्सवेल, 51 गेंद, (AUS) बनाम श्रीलंका- 2015 वर्ल्ड कप
एबी डिविलियर्स, 52 गेंद, (SA) vs WI- 2015 वर्ल्ड कप
इयोन मोर्गन, 57 गेंद, (ENG) vs AFG- 2019 वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले वनडे विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम था. जिसने 2015 विश्व कप में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 417 रन बनाए थे. लेकिन अब ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम हो गया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है जिसने 2007 पोर्ट ऑफ स्पेन में बरमूडा के खिलाफ 5 विकेट पर 413 रन बनाए थे.

वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार साउथ अफ्रीका ने पार किया 400 का आंकड़ा

वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा 400 प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है जिसने अभी तक 3 बार ऐसा किया है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक एक बार विश्व कप कप में 400 का आंकड़ा पार किया है. मथीसा पथिराना वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों ने दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पथिराना ने 95 रन खर्च किए जबकि इससे पहले 1987 वर्ल्ड कप में अशंथा डे मेल 91 रन लुटा चुके हैं. जो वनडे वर्ल्ड कप में विश्व कीर्तिमान है

Back to top button