Big news App
खेलट्रेंडिंग

IPL 2023 : जानिए प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल,कौन सी टीम का मुकाबला किसके साथ

नई दिल्ली – IPL की टॉप 4 टीमें तय हो गई है. गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस की वो 4 टीमें हैं जो प्लेऑफ में पहुंची है। अब प्लेऑफ का मुकाबला 23 मई से खेला जाएगा, आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाने वाला है. बता दें कि इस बार का आईपीएल काफी रोमांच से भरा रहा।

लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को हरा दिया। इस हार के बाद आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। आरसीबी की हार का फायदा मुंबई इंडियंस को हुआ और उसने अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बना लिए। इस मैच में दो शतक लगे। आरसीबी के लिए दिग्गज विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए। वहीं, युवा स्टार शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन की पारी खेली। इस बार अनुभवी कोहली के शतक पर युवा गिल का सैकड़ा भारी पड़ गया।

download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button
Close