मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘बंदा’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज़
मुंबई – मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है का ट्रेलर रिलीज किया और मेकर्स को संत श्री आसाराम जी चैरिटेबल ट्रस्ट की और से नोटिस भेजा गया। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ हलचल रही, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।
मनोज बाजपेयी आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग मूवी (Upcoming Movie) ‘बंदा (Bandaa)’ के एक और ट्रेलर (Trailer) को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. मूवी के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) बिल्कुल अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं.
मनोज बाजपेयी इस मूवी में ‘पीसी सोलंकी’ का रोल निभा रहे हैं. मूवी में मनोज बाजपेयी एक वकील के रूप में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मनोज बाजपेयी स्टारर इस मूवी को ज़ी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड प्रेजेंट्स ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी मूवी के को-प्रोड्यूसर्स हैं .