Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अहाना कुमरा के साथ फोटो क्लिक कराते वक़्त हुआ कुछ ऐसा…..

मुंबई – फिल्मों में अपने बेबाक अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अहाना कुमरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। अहाना आये दिन सोशल मीडिया पर अपने फेन्स के लिए अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोस शेयर करती रहती है।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हाल ही में अहाना एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई है। पॉपुलर वेब सीरीज ‘लिप्स्टिक अंडर माय बुर्का’ से रातोंरात स्टार बन चुकीं अहाना कुमरा रियल लाइफ में भी बहुत बोल्ड है। हाल ही में वो काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आईं। ‘सलाम वेंकी’ से अहाना को खास पहचान मिली थी। इसी बीच अहाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अहाना के साथ फोटो क्लिक कराने वाले एक फैन एक ऐसी हरकत की, जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी गुस्सा आ गया।

View this post on Instagram

A post shared by Aahana S Kumra (@aahanakumra)

इस वीडियो में वह किसी इवेंट में हिस्सा बनती नजर आ रही है। एक्ट्रेस को देखकर फैंस उनके साथ फोटो क्लिक करने के लिए आगे आते है। ऐसे में कई फैंस के साथ अहाना ने बड़े ही प्यार से मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक कराई। फोटो क्लिक कराते वक्त एक फैन ने पोज देते वक्त अहाना को पीछे से टच करने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें इतना गुस्सा आया कि चिल्लाते हुए कैमरे के सामने उन्होंने कहा- ‘मुझे हाथ में लगाओ।’ ये कहते हुए अहाना वहां से चली जाती है।

के इस वीडियो पर लोगों जमकर कमेंट कर रहे है। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा सही हैं, बिना अनुमति के किसी को छूने का अधिकार किसी को नहीं मिला! फिर चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की। अहाना कुमरा ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के Yudh में अमिताभ बच्चन के साथ अपनी छोटी स्क्रीन की शुरुआत की थी।

टीवी श्रृंखला एजेंट राघव – शरद केल्कर के साथ अपराध शाखा में उनकी मुख्य भूमिका के बाद भी कई फीचर फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाई है। कुमरा ने अपनी लघु फिल्म साइबेरिया के लिए तीसरे मोइदा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। उन्होंने 2013 में सोना स्पा में अपनी हिंदी फीचर फिल्म की शुरुआत की, और 2015 में कुडला कैफे में अपनी तुलु फीचर फिल्म की शुरुआत की। उन्होंने प्रो कबड्डी 2016 श्रृंखला की मेजबानी की।

Back to top button