Close
मनोरंजन

थलापति विजय बने सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर,फिल्म के लिए चार्ज किया 200 करोड़

मुंबई – फिल्मों में थलापति विजय की बेहतरीन एक्टिंग को देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। थलापति विजय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। अब थलापति विजय को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि वह भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने के वाले एक्टर बन गए हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। एक्टर को अपने काम के दम पर मुंहमांगी रकम मिल रही है। आइए जानते हैं कि थलापति को लेकर पूरी खबर क्या है।

थलापति विजय के वर्क फ्रंट की बात करे तो पिछली बार जनवरी, 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘वारिसु’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब थलापति विजय डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में काम करते दिखाई देंगे। फिल्म ‘लियो’ में थलापति विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ‘लियो’ को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें थलापति विजय के पिता की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे।

थलापति विजय ने अपनी अगली फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। थलापति विजय ने अपनी अगली फिल्म के लिए साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर वेंकट प्रभु के साथ हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि थलापति विजय को ये रकम एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा दी जाएगी। हालांकि, थलापति विजय को 200 करोड़ रुपये की फीस वाली बात की पुष्टि नहीं हुई है। इसको लेकर मेकर्स या अभिनेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Back to top button