Close
बिजनेस

गूगल पे से फ्री में चेक करे अपना सिबिल स्कोर

नई दिल्ली – आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि Gpay ने अपना एक नया फीचर जारी किया है। जिसके जरिए आप Gpay के मदद से अपना सिबिल स्कोर फ्री में घर बैठे देख सकते हैं साथ ही साथ अपना सिविल रिपोर्ट भी चेक कर सकते हैं। इसके पहले अगर आपको अपना सिविल स्कोर देखना होता था तो आपको CIBIL की वेबसाइट पर जाना पड़ता था। आपको Cibil Report चेक करने के लिए कोई प्रीमियम लेना पड़ता था, जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ते थे किंतु अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। Gpay की जारी की गई सुविधा के अनुसार आप बिना किसी पैसे के जब चाहे अपना सिबिल स्कोर घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में Gpay से सिबिल स्कोर चेक करने की पूरी प्रक्रिया को हमने स्टेप बाय स्टेप समझाया है।

आपके पास अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के कई तरीके उपलब्ध हैं. CIBIL (Credit Information Bureau (India) Limited) की वेबसाइट के अलावा भी ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं, जो आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने का ऑप्शन देते हैं. अगर आप Google Pay यूज़ करते हैं तो आप इसके जरिए भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.

गूगल पे ऐप खोलें.
सबसे पहले आप अपने फोन में Gpay एप्लीकेशन को अपडेट करें क्योंकि यह Gpay का नया फीचर है तो बिना अपडेट किए आपको यह सुविधा Gpay में देखने को नहीं मिलेगी।
– स्क्रोल करके नीचे जाएं और “Manage Your Money” सेक्शन पर आएं.
– यहां आपको “Check your CIBIL score for free” ऑप्शन दिखेगा, उसपर टैप करें.
– यहां आपसे क्रेडिट स्कोर चेक करने को पूछा जाएगा, इसके नीचे आप चेक करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.
– आपको यहां अपना पूरा नाम देना होगा, ध्यान दें कि यहां वही नाम दें जो आपके पैन कार्ड में है.
– डीटेल डालकर कंटीन्यू करने के बाद आपका सिबिल स्कोर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से आपको टिप्स वगैरह, कुछ कॉमेंट वगैरह भी दिया जा सकता है. गूगल पे कहता है कि ऐप के जरिए क्रेडिट स्कोर चेक करने पर आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होता.

Back to top button