Close
मनोरंजन

महाकाल मंदिर पहुंची गोविंदा की पत्नी, इस वजह से हुई बुरी तरह ट्रोल -फोटो

मुंबई – सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. जिसके कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सुनीता मंदिर के गर्भगृह में एक हैंडबैग लिए हुए नजर आईं. जिसको लेकर अब काफी बवाल मच गया है. दरअसल, मंदिर के अंदर पर्स जैसी चीजों को ले जाना सख्त मना है.

सुनीता आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उज्जैन से एक तस्वीर साझा की थी और इसे कैप्शन दिया: महाकाल उज्जैन में एक अद्भुत दर्शन हुए. एक अन्य तस्वीर में वे मंदिर के पुजारी के साथ बैठी हुई हैं और मंदिर की एक फ्रेम लगी तस्वीर उन्हें देती नज़र आ रही हैं.मंदिर के प्रशासकों इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बार फुटेज की समीक्षा करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

महाकाल मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने बताया कि. उस दौरान गेट पर सुरक्षा टीम लगी हुई थी और कोई भी शख्स बैग और पर्स अंदर ना ले जाए ये सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी थी. उन्होंने ये भी कहा कि, गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.सुनीत आहूजा ने मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. तस्वीरो में सुनीता गुलाबी साड़ी पहने हुए हैं और उन्होंने माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुनीता ने लिखा – ‘उज्जैन में महाकाल के खूबसूरत दर्शन हुए..

Back to top button