मुंबई – दुनिया भर में हर साल कई महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती है। ब्रेस्ट कैंसर को मात देने वाली टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
छवि फ़िलहाल फैमिली संग बैंकॉक और फुकेत में वेकेशन एंजॉय कर रही है। एक्ट्रेस ने अपने इस ट्रिप से कई तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए है। इन तस्वीरें में एक्ट्रेस काफी कमाल लग रही है। छवि ने कैप्शन में लिखा है आप जानते है कि आप सही रह रहे है जब आपकी पिछली छुट्टी हमेशा पिछले वाले से बेहतर होती है! जब आप केवल 7 दिनों में 6 पाउंड हैवी हो जाते हैं हालांकि कोई शिकायत नहीं है.. अब जिम में हिट करने का एक और लक्ष्य! मैं बैंकॉक और फुकेत गई थी, आप हॉलीडे सीजन में कहां वेकेशन मना रहे है? छवि ब्लैक बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही है। ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर छवि के फिट लुक को देखर फैंस हैरान है।
एक्ट्रेस छवि मित्तल टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। वो भारतीय टेलीविजन शो कृष्णदासी, बंदिनी, नागिन जैसे बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी है। जिस कारण उन्हें टीवी की दुनिया में काफी नेम और फेम मिला है। टेलीविजन पर अपनी पहचान बनाने के बाद छवि ने एसाइटी नामक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जहां यूट्यूब वीडियो के जरिए छवि ने अपनी नई पहचान बनाई, जिस कारण कुछ समय में ही वो कई लोगों की फेवरेट ब्लॉगर बन गईं।