मुंबई – बॉलीवुड के गॉर्जियस और खूबसूरत कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ सबसे चर्चित कपल में से एक है। विक्की कौशल अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। पति विक्की के जन्मदिन पर कटरीना ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
इस खास मौके पर उनके फैंस और खास दोस्त उन्हें जमकर बधाई देते नजर आ रहे है। कटरीना ने इंस्टाग्राम पर विक्की संग अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कर उन्हें बर्थडे विश किया है। शेयर की गई पहली फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है। इसमें कटरीना और विक्की डांस करते नजर आ रहे है। वहीं, दूसरी फोटो में विक्की ने अपनी पत्नी को बाहों में भरा हुआ है।
आखिरी बार विक्की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ही ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में विक्की एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे। दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म 2 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।