Close
विश्व

पाकिस्तान में कोयला खदान विवाद को लेकर खूनी जंग

नई दिल्ली – कोयला खदान के परिसीमन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पेशावर से करीब 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में दूर कोहाट जिले के दर्रा आदम खेक इलाके में हुई।

कबायली झगड़े में 16 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्रा आदमखेल कोहाट में कोयला खदान के सीमांकन विवाद में सोमवार को दो जनजातियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि घायलों की सही संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है, लेकिन दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कई लोग हताहत हुए हैं। पुलिस ने कहा कि शवों और घायलों को पेशावर के अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने प्रतिद्वंद्वी जनजातियों के बीच गोलीबारी को रोका। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में दर्रा आदम खेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। दारा आदमखेल थाने में मारपीट करने वाले लोगों के नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।गौरतलब है कि बुलन्दरी पहाड़ी के सीमांकन को लेकर सुनीखेल और अखोरवाल राष्ट्रों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था और दोनों कबीलों के बीच जिरगा हो रहा था। हालाँकि, दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों के अड़ियल स्वभाव के कारण दुखद घटना हुई और दोनों पक्षों को भारी जनहानि हुई।

Back to top button