सारा अली खान पहुंची केदारनाथ, बाबा के दर्शन के लिए -फोटो
मुंबई – सारा अली खान ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर केदारनाथ वेकेशन की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। सारा ने बाबा केदारनाथ को धन्यवाद भी कहा है। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं पहली बार केदारनाथ आया था, तब मैंने अपने जीवन में कभी कैमरे का सामना नहीं किया था। यहां बहुत कम लोग आते हैं और जो आते हैं वे बहुत भाग्यशाली होते हैं। मैं भी उन लोगों में शामिल हूं क्योंकि मैं केदारनाथ आ सका.’
अब वो कैमरा के बिना लाइफ को इमेजिन भी नहीं कर सकती हैं। वो लिखती हैं, ‘आज मैं इसके (कैमरा) बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती हूं।’ सारा की पोस्ट पर कई लोगों ने फिल्म केदारनाथ के उनके किरदार मुक्कू को याद किया. वहीं, कुछ लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत और उनके किरदार मंसूर खान को याद करते हुए कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘इस पोस्ट को देखकर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘सुशांत सिंह के बिना केदारनाथ देखने में मजा नहीं आता।’