कर्नाटक विधानसभा चुनाव : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर दुल्हन ने शादी समारोह से पहले किया मतदान

नई दिल्ली – कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सभी लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से शामिल हो रहे हैं. आम से लेकर खास तक पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चिक्कमंगलुरु जिले के मकोनाहल्ली में एक दुल्हन ने शादी समारोह से आकर अपना वोट डाला.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, आईटी क्षेत्र के दिग्गज एनआर नारायणमूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति तथा मैसुरु के शाही परिवार की सदस्य राजमाता प्रमोदा देवी ने मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद वोट डाला. तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ के संत सिद्धलिंग स्वामीजी, अभिनेता रमेश अरविंद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर और राज्य सरकार के मंत्रियों आर. अशोक, अरागा ज्ञानेंद्र, सीएन अश्वथ नारायण और के. सुधाकर ने भी मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो सुबह सात बजे शुरू हुआ.
बेंगलुरु में मतदान के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव वो जगह है, जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है, सौहार्द बनाकर रखना है.
आईटी क्षेत्र के दिग्गज एनआर नारायणमूर्ति और उऩकी पत्नी सुधा मूर्ति ने भी वोट डाला. इस मौके पर सुधा मूर्ति ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे यह नहीं कहूंगी कि आप किसे वोट देंगे या क्यों वोट देंगे, क्योंकि हर किसी की अपनी राय और फैसला होता है, लेकिन सभी को वोट देना चाहिए। हम हर चुनाव में मतदान करते हैं.’’