मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़
मुंबई – रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है, तब से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 16 जून को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यही वजह है कि फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि बहुत जल्द इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है।
इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही ऑडियंस के सामने आ सकता है। इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि इस ट्रेलर को ऑडियंस के सामने लाने से पहले प्रभास अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 9 मई 2023 को रिलीज हो सकता है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि मुंबई में ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट का होगा, जो ऑडियंस को रामायण की दुनिया में ले जाएगा।
जब से आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ है तब से इसपर विवाद चल रहा है। कभी रावण के लुक पर, कभी हनुमान के तो कभी राम के लुक पर जमकर बहस हुई थी। वहीं जब रामनवमी के अवसर पर आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज हुआ था तो उसपर भी जमकर विवाद हुआ था और शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।