शहनाज गिल ने खरीदा नया घर,मिल रही है बधाइयां
मुंबई – शहनाज गिल ने फाइनली सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। यूं तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है, लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ की एक्टिंग को दर्शक काफी सराह रहे हैं। वहीं, डेब्यू के साथ ही शहनाज ने नया घर खरीद लिया है, जिसकी खुशी एक्ट्रेस बकायदा पोस्ट कर साझा करती नजर आई हैं।
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि फैंस एक्ट्रेस को नया घर खरीदने को लेकर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। यूके से एक फैन ने शहनाज गिल को नए घर की बधाई देते हुए लिखा, “मेरी प्यारी शहनाज बेबी। नए घर के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमें आपकी उपलब्धियों पर काफी गर्व है। ऐसा लग रहा है कि हमने ही घर खरीदा है। हम इस हद तक भावनात्मक तौर पर आपसे जुड़े हैं। वाहेगुरु जी आपके घर पर अपनी कृपा बनाए रखे।” तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि आप यह डिजर्व करती हैं शहनाज गिल, आप सपनों की इस नगरी में कई घर खरीदो।
शहनाज गिल ने बीते दिन अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स’ में बतौर गेस्ट आए यूट्यूबर भुवन बाम को बताया था कि उन्होंने मुंबई में नया घर खरीदा है, लेकिन उसमें आने के लिए गेस्ट को कुछ नियम फॉलो करने होंगे। इस तरह, सना की सफलता को देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं और दिल खोलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।