Close
मनोरंजन

बॉडीगार्ड सचिन की शादी में जमकर मस्ती करते दिखे कार्तिक आर्यन

मुंबई – कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर नवविवाहित जोड़े के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने अपने बॉडीगार्ड के लिए एक नोट लिखा है। एक्टर शादी में कैजुअल लुक में गए। उन्हें कस्टर्ड येलो शर्ट और डेनिम जीन्स में देखा गया। उन्होंने लिखा, मुबारक हो सचिन और सुरेखा, हैप्पी मैरिड लाइफ अहेड।वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत तू झूठा मैं मक्कार में खास भूमिका निभाई थी। वह आखिरी बार शहजादा में देखे गए। जल्द ही कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा में दिखाई देंगे। उनके पास आशिकी 3 और कैप्टन इंडिया भी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

अब कार्तिक आर्यन ने दोबारा ऐसा ही इम्प्रेसिव काम किया है। फैंस ने तारीफ करते हुए लिखा कि अपना वक्त निकालकर अपने बॉडीगार्ड की शादी अटेंड करने वाले कार्तिक काफी उदार हैं। वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि यह सचिन के लिए कितना मीनिंगफुल होगा, ब्यूटीफुल साउल…तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि कार्तिक ने येलो शर्ट और ब्लू डेनिम पहन रखी थी। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर सचिन की शादी की फोटोज शेयर की और सचिन और सुरेखा को शादी की बधाई दी। इसके अलावा कार्तिक ने शादी में आए मेहमानों के साथ भी फोटो क्लिक कराई।

 

Back to top button