x
टेक्नोलॉजी

Tata Altroz iCNG से Jimny तक मई में आएगी शानदार कार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अप्रैल के महीने में Maruti ने अपनी दमदार SUV Fronx को लॉन्च किया, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में MG ने बाजी मारी और देश की अबतक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Coment EV को लॉन्च किया. ये कंपनी की सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार है. इसके अलावा लग्जरी सेगमेंट में Lexus ने Lexus RX को लॉन्च किया था. अब अप्रैल का महीना खत्म हो चुका है और मई का महीना आने वाला है. मई का महीना भी कार लवर्स और कार मेकर्स के लिए शानदार होने वाला है. मई में कई कार लॉन्च होने वाली हैं. इसमें Maruti की Jimny और Tata की Altroz iCNG शामिल हैं. इनके अलावा BMW की भी 2 कार शामिल हैं. जानिए मई महीने में कौन-कौन सी कार डेब्यू करने वाली हैं.

टाटा मोटर्स ने Altroz CNG मॉडल की घोषणा और इस कार के डिजाइन और खूबियों से पर्दा तो उठा दिया है लेकिन अब ये कार अगले महीने ग्राहकों के लिए लॉन्च हो सकती है.

कुछ समय पहले ही Altroz iCNG की बुकिंग शुरू की थी, इस कार को 21 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.इस कार की कीमत से फिलहाल पर्दा उठना बाकी है लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इस कार की आधिकारिक कीमत भी सामने आ जाएगी. बता दें कि इस कार के भी अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है.

इसके अलावा हुंडई और किआ भी अगले महीने अपने नए मॉडल्स को लॉन्च कर सकते हैं. किआ अपने Seltos के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को उतार सकती है. वहीं, दूसरी तरफ हुंडई ने हाल ही में अपनी अपकमिंग एसयूवी Exter के लुक को टीज किया था, इस कार के भी अगले महीने लॉन्च होने की उम्मीद है.

Back to top button