KBC 15 Promo : ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का रजिस्ट्रेशन?
नई दिल्ली – उनकी जनरल नॉलेज भी मजबूत करता है. यही वजह है कि इस शो को करोड़ों लोग बड़े चाव से देखते हैं. इस शो के 14 सीजन बहुत ही सक्सेसफुल रहे और काफी समय से लोग इसके 15वें सीजन का इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि शो का पहला प्रोमो सामने आ गया है.
T 4631 – #KBC15 Registration starts from 29 th April .. @9PM @SonyTV https://t.co/hWTaL54sSE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 28, 2023
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल रात नौ बजे से शुरू हो रहे हैं.’ सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो के मुताबिक एक लड़की सुरंग खोदकर अंदर जा रही हैं. सुरंग के अंदर जाकर खोदती हुई सीधे केबीसी के सेट पर बाहर निकलती है. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि किसी को ऐसी हरकत करने की जरूरत नहीं है. आपको केवल फोन उठाना होगा और केबीसी 15 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.’
साल 2000 में सोनी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शुरू हुआ था. तीसरा सीजन (शाहरुख खान ने होस्ट किया था) छोड़ बाकी सभी सीजन को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट किया है. उनका होस्टिंग का तरीका बहुत उम्दा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग और यंगस्टर्स तक के साथ बिग बी (Big B) बहुत अच्छे तरीके से गेम खेलते हैं.