जिया खान की मौत के मामले कल आएगा आखरी फैसला,एक्टर सूरज पंचोली भी होगा फैसला
मुंबई – एक्ट्रेस जिया खान महज 25 साल की थीं, जब 3 जून 2013 को फ्लैट पर उनकी डेडबॉडी मिली थी। उनकी मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया था। सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जिया की मां राबिया खान ने भी कई इल्जाम लगाए। सूरज गिरफ्तार हुए, लेकिन जमानत पर बाहर भी आ गए। पिछले 10 साल से राबिया अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने दर-दर की ठोकरें खाईं। और अब जाकर इस मामले में अंतिम फैसला आने वाला है।
इस केस की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में दावा किया कि 2013 में सुसाइड से कुछ महीने पहले अभिनेत्री जिया खान प्रेग्नेंट हो हुई थीं. चार्जशीट में इस बात का दावा किया है है एक्ट्रेस जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने उन्हें अबॉर्शन के लिए दवाई दी थी. इस बात का भी दावा किया गया है कि भ्रूण को भी सूरज पंचोली ने ही टॉयलेट में बहाया था. सीबीआई का दावा था कि जिया को प्रेग्नेंसी की बात चार हफ्ते बाद पता लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी सूरज को दी. इसके बाद सूरज जिया को अबॉर्शन के लिए गायनेकोलॉजिस्ट के पास ले गए. वहां गायनेकोलॉजिस्ट ने अबॉर्शन के लिए कुछ दवाइयां जिया को दीं.
फैसला आने से पहले सूरज की मां जरीना सदमे में हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने फैसले के लिए 10 साल तक इंतजार किया है। ये हमारे बेटे के लिए नरक की तरह रहा। इस पूरे समय में हमें विश्वास है कि हमारे बेटे के साथ न्याय होगा। जब मेरा बेटी मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं। मैं उसकी आंखों में आंखें डालकर नहीं देख पाती। मैं महसूस कर सकती हूं कि वो किस चीज से गुजरा है। मैं खुद को असहाय महसूस करती हूं। मैं जानती हूं कि मेरा बेटा बेकसूर है। 10 साल लग गए हैं, लेकिन मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है। उसके घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं। मुझे पूरा यकीन है कि वो निर्दोष साबित होगा।’