एआर रहमान ने पत्नी सायरा को हिंदी की बजाय तमिल में स्पीच देने कहा -वीडियो

मुंबई – एआर रहमान पत्नी सायरा से हिंदी में नहीं बल्कि तमिल में बोलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पोन्नियन सेल्वन 2 के म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पत्नी सायरा के साथ एक अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एआर रहमान बता रहे हैं कि कैसे उनकी पत्नी उनकी इंटरव्यू को कई बार देखती हैं.
https://twitter.com/Cat__offi/status/1650902991313010690
जब एआर रहमान की पत्नी सायरा को बोलने के लिए माइक दिया जाता है तो एआर रहमान उनसे तमिल में बात करने के लिए कहते हैं. एआर रहमान ने कहा, ‘मुझे अपना इंटरव्यू दोबारा देखना पसंद नहीं है। वह अक्सर मेरा इंटरव्यू देखती है क्योंकि उसे मेरी आवाज बहुत पसंद है। इसके बाद सायरा शर्मिंदा हो जाती हैं। इसके बाद जब सायरा को बोलने के लिए माइक दिया जाता है तो पहले एआर रहमान उन्हें हिंदी नहीं तमिल में बोलने के लिए कहते रहते हैं, जिसके बाद वहां बैठे लोग हंसने लगते हैं.
सायरा ने तमिल अच्छे से नहीं आने पर इंग्लिश में कहा, ‘सभी को गुड इवनिंग, माफी चाहूंगी, मैं तमिल में अच्छे से नहीं बोल सकती. तो कृपया मुझे माफ करें. मैं बहुत-बहुत खुश और उत्साहित हूं क्योंकि उनकी आवाज मेरी पसंदीदा है. मुझे इनकी आवाज से प्यार हो गया. मुझे बस यही कहना है.’एआर रहमान हमेशा तमिल की वकालत करते नजर आते हैं. इससे पहले भी एक अवॉर्ड फंक्शन में हिंदी बोले जाने पर वो स्टेज से चले गए थे. फिर बार में उन्होंने कहा था कि वो मजाक कर रहे हैं.