x
खेल

सचिन के वो सात रिकॉर्ड जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. दो दशकों तक क्रिकेट के मैदान पर राज करने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में कई रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना बेहद मुश्किल है। हालांकि एक जमाने में किसी भी खिलाड़ी ने वनडे में सचिन के दोहरे शतक की बराबरी करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब कई बल्लेबाजों ने वनडे में दोहरा शतक लगाया है. क्रिकेट के बदलते दौर में भी सचिन के कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है। यहां हम ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 200 टेस्ट तो 463 वनडे मुकाबले खेले, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। सचिन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 200 मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में खेल 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन कूटे।सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच,विश्व कप में सर्वाधिक रन,सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन,वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना,एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने टेस्ट में 2058 से ज्यादा चौके लगाए हैं। इस मामले में राहुल द्रविड़ 1654 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में जो रूट 1204 चौकों के साथ सबसे आगे हैं, लेकिन उनके लिए भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल छह वर्ल्ड कप खेले और आखिरी विश्व कप में वो टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भी सफल रहे। सचिन ने अपना पहला वर्ल्ड कप साल 1992 में खेला था। इसके बाद वह 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे।

Back to top button