‘द कपिल शर्मा शो’ में सपना यानी कृष्णा अभिषेक की हुई एंट्री
मुंबई – ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘सपना’ की वापसी होने जा रही है। जी हां, कृष्णा अभिषेक ने सोमवार से ही इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बीते साल सितंबर महीने में शो से अचानक गायब होने वाले कृष्णा अभिषेक ने कंफर्म कर दिया है कि वह कपिल शर्मा संग एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने आ रहे हैं। कमीडियन ने कहा है कि इस बार शो में सपना की बढ़िया एंट्री होगी।
सोनी चैनल ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक को सपना के किरदार में देखा जा सकता है। कृष्णा अभिषेक उर्फ सपना ने वीडियो में कहा, “हाय फैंस मेरे पास आपके लिए एक बड़ी गुडन्यूज है। मैं वापस आ गई. अब मेरा मसाज पार्लर यहां खुल जाएगा.” वीडियो के कैप्शन में लिखा, “देखो कौन लौट कर आया है? हमारी अपनी सपना, जो बना लेती है सबको अपना!” अब सपना बनकर कृष्णा अभिषेक ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगे।
The Kapil Sharma Show शो और चैनल मेरे लिए परिवार की तरह हैं और मैं वापस आकर खुश हूं। अब सपना की एंट्री होगी बढ़िया तरह से। सुबह का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते। ये वही वाला हिसाब है। चैनल और शो के निर्माताओं के साथ मेरा पुराना रिश्ता है। यह रिश्ता इतना पवित्र और अच्छा है कि उसी की वजह से मैं वापस आया।’
कृष्णा अभिषेक ने पिछले साल सितंबर में कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था। कृष्णा और मेकर्स के बीच पैसे और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई इश्यू था। मेकर्स और चैनल लगातार कृष्णा से वापसी के लिए कह रहे थे। कुछ समय पहले एक बार फिर उनके बीच मीटिंग हुई थी, लेकिन बात वही पैसे और कॉन्ट्रैक्ट पर अटक गई थी। हालांकि, अब मेकर्स और कृष्णा के बीच सारे इश्यूज क्लियर हो गए हैं और अब उनकी वापसी से फैंस काफी खुश हैं।