x
बिजनेस

अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट- जानें नई रेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः अक्षय तृतीया के मौके पर सोने-चांदी में निवेश करना शुभ माना जाता है। इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, लेकिन जूलर्स की दुकानों पर अडवांस बुकिंग के उत्साह को सोने-चांदी की रेकॉर्ड कीमतों ने ठंडा कर दिया है। घरेलू बाजार में गुरुवार को प्रति दस ग्राम सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाइ पर 60,700 रुपये पर कारोबार कर रहा था।सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की तुलना में आज यानी 21 अप्रैल, 2023 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आज सर्राफा बाजार में सोना 174 रुपए सस्ता होकर 60,446 रुपए पर आ गया है।

वहीं चांदी भी फिलहाल एमसीएक्स पर 75,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। IBJA के नैशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का कहना है कि सोने की कीमतों में हालिया उछाल अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की डिमांड पर नजर आ सकता है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।हालांकि लोग सोने में निवेश जैसे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ आदि को लेकर उत्सुकता दिखा रहे हैं। पिछली अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 50,986 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जबकि अब सोने के भाव 61,000 को छू रहे हैं। ऐसे में 20 पर्सेंट का रिटर्न देने वाले गोल्ड को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह दिख रहा है। GJC के चेयरमैन संयम महेरा का कहना है कि अक्षय तृतीया के मौके पर शुभ खरीदारी तो होगी, लेकिन महंगे सोने ने सेंटिमेंट खराब किए हैं, तो बिक्री इस बार बीते साल के मुकाबले प्रभावित होगी।

Back to top button