Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मिलिए इंस्टाग्राम स्टार से जिन्होंने गूगल की दी गयी जॉब को ठुकराया

मुंबई – अजय देवगन से लेकर यश और महेश बाबू तक के इंटरव्यू ले चुकी ये कंटेंट क्रिएटर सेलेब्स निहारिका एनएम काफी कूल है। निहारिका एनएम 3.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ एक इंस्टाग्राम स्टार है।

View this post on Instagram

A post shared by Niharika Nm (@niharika_nm)

निहारिका के फेन्स हमेशा से उसके नए फोटोज और रील्स का बेसब्री से इंतजार करते है। आये दिन निहारिका इंस्टाग्राम रील्स पोस्ट करती है जो अक्सर वायरल हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है उसने Google में अपने सपनों की नौकरी ठुकरा दी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Niharika Nm (@niharika_nm)

निहारिका ने एक इंटरव्यू में मीडिया को बताया की जब महामारी लगभग खत्म हो गई थी तब उसे Google में नौकरी मिली थी। उसने नौकरी नहीं ली क्योंकि उसके माता-पिता का सपना था कि वह Google में नौकरी करे लेकिन यह उसका नहीं था। उसके पास बिना किसी कारण के तीन डिग्री है। वह एक पूर्णकालिक नौकरी के रूप में सामग्री निर्माण में प्रवेश करना चाहती थी। उसके माता-पिता ने उसे इस शर्त पर अपने सपनों का पीछा करने के लिए कहा कि वह अपनी शिक्षा पूरी करेगी। उसने अपने माता-पिता को अपना वेतन चेक दिखाया जो Google की नौकरी से कहीं अधिक था।

इन दिनों निहारिका यूएसए के कैलिफोर्निया में रह रही है। दरअसल, वह वहां अपनी मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई पूरी करने गई हुई है। इस सबके बीच भी वह अपने फैन्स के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है, जिनमें उनकी लाइफ के लग्जरी टच की झलक भी दिखती है। निहारिका के पास न सिर्फ लग्जरी लेबल के बैग्स है, बल्कि उनकी वॉरड्रोब में डिजाइनर कपड़े भी भरे हुए है।

Back to top button